राज्य मंत्री ने बालिकाओं को दिखाई फिल्म PADMAN, महिलाओं के लिए की यह घोषणा

punjabkesari.in Saturday, Feb 10, 2018 - 01:53 PM (IST)

देहारदून(कुलदीप रावत): फिल्म 'पैडमैन' शुक्रवार को रिलीज होने पर महिला सशक्तीकरण और बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने स्कूली बालिकाओं को फिल्म दिखाई।  रेखा आर्य ने फिल्म देखने के बाद कहा कि यह फिल्म जागरूकता के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है। यह फिल्म सैनिटरी नैपकिन के ऊपर आधारित है। उन्होंने कहा कि महिलाओं और बालिकाओं को इस पर खुलकर बात करनी चाहिए। 

रेखा आर्य ने की बड़ी घोषणा 
रेखा आर्य ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि उत्तराखंड महिला और बाल विकास मंत्रालय जल्द ही गरीब क्षेत्र की बालिकाओं के लिए स्पर्श योजना चलाने जा रही है। इसको लेकर जल्द ही गरीब क्षेत्र की बालिकाओं को सरकार आंगनबाडी केंद्रों के माध्यम हम सैनेटरी नैपकीन को घर घर बहुत कम दर पर बांटेगे। इस महीने में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के द्वारा इस योजना का शुभारम्भ कर दिया जाएगा।