सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन मंत्री ने की बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

punjabkesari.in Saturday, Feb 10, 2018 - 12:39 PM (IST)

देहरादून(कुलदीप रावत): उत्तराखंड के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने विधानसभा में सड़क सुरक्षा को लेकर उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद परिवहन विभाग और सचिव सहित सभी अधिकारियों के साथ बैठक की।

यशपाल आर्य ने न्यायालय के आदेशों के पालन के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक के बाद परिवहन मंत्री ने कहा कि जिस तरह से पहाड़ी मार्गों पर हादसे हो रहे हैं, इन हादसों में कमी लाने को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं।

परिवहन मंत्री ने राज्य में जहां-जहां ब्लैक स्पॉट है और जहां अधिकतर हादसे होते हैं, वहां पर सड़क और सेफ्टी को लेकर उचित निर्देश दिए हैं। बता दें कुछ महीनों बाद चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है, वहां की सड़क सुरक्षा को लेकर सरकार अभी से तैयार दिख रही है।