उत्तरकाशी: 40 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मिले लापता बच्चों के शव

punjabkesari.in Sunday, Apr 22, 2018 - 11:13 AM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड में पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने 2 दिनों से भागीरथी नदी में चले रेस्क्यू के बाद शनिवार को जोशियाड़ा झील से दोनों स्कूली बच्चों के शव बरामद कर लिए हैं। एसडीआरएफ ने जोशियाड़ा झील राफ्ट उतारकर दोनो शवों को बाहर निकाल कर परिजनों को सौंप दिए है। 

जानकारी के अनुसार, तिलोथ पावर हाऊस के समीप क्रिकेट खेलते गेंद गंगा में गिरने से उसे निकालने के दौरान बह गए थे, जिसके बाद तिलोथ से जोशियाड़ा तक एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम ने सर्च अभियान चलाया और 40 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों के शवों को बरामद कर लिया। इस दौरान मनेरी भाली फेज-1 से कुछ समय के लिए पानी के बहाव को कम करने के साथ ही जोशियाड़ा बैराज झील का जलस्तर भी घटाया गया।

एसओ महादेव उन्नियाल ने बताया कि काफी खोजबीन के बाद आखिरकार जोशियाड़ा बैराज के जलाशय में दोनों बच्चों के शवों को बरामद कर लिया गया है। बता दें कि दोनों बच्चों के शव बरामद होने के बाद पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।
 

Punjab Kesari