उत्तरकाशीः विधायक ने केंद्र सरकार की गिनवाई उपलब्धियां, कांग्रेस पर लगाए आरोप

punjabkesari.in Wednesday, May 30, 2018 - 03:40 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार की 4 साल की उपलब्धियों को गिनवाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार मुक्त है। 

जानकारी के अनुसार, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंगोत्री और यमनोत्री विधायक के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष भी मौजूद रहे। इस मौके पर यमनोत्री विधायक केदार रावत ने ऑल वेदर को उत्तराखंड और जिले के लिए मील का पत्थर साबित होने वाली योजना बताया। केदार रावत ने इसे केंद्र सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि और गरीब क्षेत्र को जोड़ने वाली योजना बताया। इसके साथ ही देश हित के लिए जीएसटी और नोटबंदी जैसे फैसलों का भी स्वागत किया। 

गंगोत्री विधायक ने कांग्रेस पर लगाए आरोप 
वहीं गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पर फिर से इको सेंसिटिव जोन को लेकर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस कानून से 100 किलोमीटर का हिस्सा पूरी तरह प्रभावित है। इस कानून के कारण लोहारीनाग परियोजना और पाला परियोजना फस चुकी है। इसी के चलते केंद्र सरकार ऑल वेदर रोड से शिथिलता लाने का प्रयास कर रही है। 

Nitika