अधिकारियों की मनमानी से परेशान हुए विधायक, जिला नियोजन समिति की बैठक में की शिकायत

punjabkesari.in Sunday, Jun 03, 2018 - 04:09 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में जिला नियोजन समिति की बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक में 54 करोड़ रुपए की योजनाओं के बारे में चर्चा की गई।

विधायकों ने बैठक में उठाए कई मुद्दे 
जानकारी के अनुसार, बैठक में अधिकारियों की मनमानी से परेशान भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ और विधायक विनोद चमोली ने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से शिकायत की। इस दौरान विधायकों ने बैठक में कई मुद्दों को उठाते हुए कहा कि अधिकारी अपनी मनमानी से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि योजनाएं अपने मन से कर दी जबकि नाम विधायक का दर्ज किया जा रहा है। इसके साथ-साथ फोन ना उठाने की भी शिकायत की गई। 

मंत्री ने दिए सख्त निर्देश 
वहीं विधायक विनोद चमोली ने कहा कि अधिकारी सुन नहीं रहे, इसलिए उन्होंने मंत्री से शिकायत की है ताकि अधिकारियों को समझाया जाए। इस मामले में मदन कौशिक ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी कोई भी शिकायत ना आए। अगर इस तरह की कोई भी शिकायत दोबारा से आई तो उस अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।  

Nitika