चम्बा में प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र का विधायक ने किया शुभारम्भ

punjabkesari.in Monday, Feb 19, 2018 - 02:20 PM (IST)

टिहरी: उत्तराखंड में रोजगार की चुनौतियों को मद्देनजर रखते हुए चम्बा में प्रधानमंत्री केंद्र का शुभारंभ हो गया है। इस केंद्र में क्षेत्र के युवाओं को विभिन्न रोजगारपरक प्रशिक्षण देकर कार्य कुशल किया जाएगा, ताकि वह अपनी आजीविका कमा सकेें। 

इस केंद्र में आधुनिक तकनीकी के कई निशुल्क प्रशिक्षण कोर्स संचालित होंगे। रविवार को स्थानीय विधायक धन सिंह नेगी ने नगर पालिका क्षेत्र के अन्तर्गत पुरानी टिहरी मार्ग पर प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। 

धन सिंह नेगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के युवाओं को नौकरी के स्थान पर स्वरोजगार अपनाने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि युवा विभिन्न प्रशिक्षणों को प्राप्त कर आजीविका कमा सकते है।  इस अवसर पर परियोजना प्रबंधक अभिषेक कुमार ने बताया कि बेरोजगार युवक- युवतियों को फ्रंट आफिस, सिलाई, कढ़ाई, डाटा एंट्री आप्रेटर, मोबाइल फोन रिपेयरिंग और कंप्यूटर फोन रिपेयरिंग आदि का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।