चंपावत जिले के मुख्य डाकघर में विधायक ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक योजना का किया शुभारंभ

punjabkesari.in Sunday, Sep 02, 2018 - 04:29 PM (IST)

चंपावतः उत्तराखंड में चंपावत जिले के मुख्य डाक घर में शनिवार को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का विधायक कैलाश गहतोड़ी ने उद्धाटन किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि पहाड़ की अधिकांश जनता ग्रामीण क्षेत्र में निवास करती है। 

यह योजना डिजिटल इंडिया में साबित होगी मील का पत्थर 
जानकारी के अनुसार, विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बैंक सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस महत्वकांक्षी योजना से पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों को भी लाभ मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब बैंक के लेन-देन में लोगों को लंबी भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। विधायक ने कहा कि यह योजना डिजिटल इंडिया में मील का पत्थर साबित होगी। इस योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगा। 

पिथौरागढ़ में भी हुई योजना की शुरुआत 
वहीं पिथौरागढ़ जिले के मुख्य डाक घर में भी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का शुभारंभ किया गया। इस योजना का शुभारंभ राज्य के वित्त मंत्री प्रकाश पंत के द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रकाश पंत ने कहा कि इस योजना के द्वारा अब बैंक लोगों के घर पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि इस इंडिया पोस्ट पेमेंट योजना से लोगों को सुविधा प्राप्त होगी। 

Nitika