चमोली में सीमांत क्षेत्र में पहुंची मोबाइल कनेक्टिविटी, CM रावत ने दिखाई हरी झंडी

punjabkesari.in Thursday, Nov 26, 2020 - 04:57 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चमोली जिले की दूरस्थ नीति घाटी के जुमा गांव में लगे मोबाइल टॉवर के संचालन को हरी झंडी दी। इसके साथ ही जिले के एक दर्जन सीमांत गांव मोबाइल कनेक्टिविटी से जुड़ गए।

जुमा में लगे जियो टॉवर के संचालन को डिजिटल माध्यम से हरी झंडी देने के बाद मुख्यमंत्री ने चमोली के सीमांत गांवों के लोगों को बधाई दी। साथ ही कहा कि इस सेवा से सीमांत क्षेत्रों में व्यापार, उत्पाद एवं ऑनलाइन कार्यों में लोगों को सुविधा होगी। यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, रावत ने कहा कि सरकार द्वारा ई-गवर्नेंस की दिशा में किए जा रहे कार्यों का भी सीमांत क्षेत्रों के लोगों को फायदा होगा।

वहीं सीएम रावत ने बताया कि उनकी 2018 में ‘निवेशकों के सम्मेलन' से पहले मुंबई में रिलायंस इन्डस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी से जियो की सेवा के लिए बात हुई थी और तब उन्होंने आश्वस्त किया था कि उत्तराखंड में जियो की सेवा देने के लिए लाभ के हिसाब से नहीं सोचा जाएगा और देश के दूरस्थ और सीमांत क्षेत्रों तक सेवा पहुंचाई जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static