अन्तर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस पर हुआ मॉक ड्रिल

punjabkesari.in Friday, Oct 13, 2017 - 03:53 PM (IST)

देहरादून(कुलदीप रावत): अन्तर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस के अवसर पर पूरे राज्य में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय गोपेश्वर ने आपदा प्रबन्धन की तैयारियों की वास्तविक स्थिति जानने के लिए माॅक ड्रिल अभ्यास किया, जिसके कारण लोगों में हड़कंप मच गया। 

प्रशासन को सूचना मिली कि राज्य में 7.2 की तीव्रता से भूकंप आया। भूकंप के कारण चमोली में 6 की मौत और 35 लोग घायल हो गए। घायलों को हेलीकॉप्टर से देहरादून लाया गया। प्रशासन ने मलबे में दबे घायलों को बाहर निकाला तथा उन्हें अस्थाई चिकित्सा शिविरों तक पहुंचाया गया। प्रशासन पूरी तरह से बचाव कार्य में जुटा रहा।

बता दें कि उत्तराखंड में अक्सर लोगों को भूकंप जैसी आपदाओं का सामना करना पड़ता है। इस स्थिति से निपटने के लिए पुलिस, प्रशासन, आपदा विभाग आदि समय-समय पर मॉक ड्रिल करते हैं।