कांग्रेस ने रक्षा पर संसदीय समिति से खंडूरी को हटाने पर किया सवाल

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 05:27 PM (IST)

देहरादूनः कांग्रेस के नेता सूर्यकांत धस्माना ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बी सी खंडूरी को रक्षा पर संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष पद से हटाने पर मोदी सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है।

पीसीसी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धस्माना ने कहा कि खंडूरी को इसलिए हटा दिया गया क्योंकि उनकी अध्यक्षता वाली समिति ने देश की रक्षा तैयारियों को लेकर आलोचना की थी। धस्माना ने इस साल मार्च में कमेटी द्वारा पेश एक रिपोर्ट का हवाला दिया, जिसमें युद्धक सामग्री का भंडार कम होने की बात कही गई थी। उन्होंने कहा कि पौड़ी के सांसद खंडूरी को रिपोर्ट की विषयवस्तु के कारण हटाया गया।

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि खंडूरी की ईमानदार छवि रही है और केंद्र नहीं चाहता कि रक्षा मामलों के बारे में असलियत सबके सामने आए। इसी कारण से उन्हें पद से हटा दिया गया।

Deepika Rajput