जिम कॉर्बेट पार्क में बनेगा 'मोदी ट्रेल', राज्य के साथ-साथ केंद्र सरकार से मिली सैद्धांतिक स्वीकृति

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2020 - 02:15 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और वन मंत्री हरक सिंह रावत की संयुक्त बैठक में जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में मोदी ट्रेल विकसित करने को वन विभाग ने अपनी स्वीकृति दे दी है। इतना ही नहीं मोदी ट्रेल विकसित करने को लेकर राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार से भी सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई है।

जिम कॉर्बेट पार्क में आने वाले पर्यटकों को जिम कॉर्बेट के प्रशिक्षित गाइड प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मैन वर्सेस वाइल्ड के बेयर गिल्स की बातचीत की जानकारी देंगे। इसके साथ ही विधानसभा में पर्यटन मंत्री ने कहा कि पर्यटन विभाग ने मोदी ट्रेल पर काम करना शुरू कर दिया है।

वहीं डिस्कवरी चैनल ने 8 अगस्त को कोर्ट में पीएम मोदी और बेयर ग्रिल्स की साहसिक यात्रा का प्रसारण किया था, जिसमें दिखाया गया था कि इसी संबंध में राज्य सरकार कॉर्बेट पर एक एफबी तैयार करने जा रही है। इसके माध्यम से पर्यटक पूरे ट्रेल की जानकारी ले सकेंगे।

बता दें कि केदारनाथ धाम में ध्यान गुफा की तर्ज पर कॉर्बेट क्षेत्र में भी ध्यान गुफाएं बनाई जाएंगी।

Nitika