दिल्ली लौट रहे क्रिकेटर शमी हादसे में घायल, कार को ट्रक ने मारी टक्कर

punjabkesari.in Sunday, Mar 25, 2018 - 02:09 PM (IST)

देहरादून/ब्यूरो। पिछले कुछ समय से पत्नि के साथ विवाद के चलते चर्चाओं में आए क्रिकेटर मोहम्मद शमी आज सुबह सडक़ हादसे में चोटिल हो गए। देहरादून-दिल्ली नेशनल हाइवे पर आशारोड़ी चेकपोस्ट के नजदीक विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उस कार को चपेट में ले लिया, जिसमें मोहम्मद शमी सवार थे। कार उनके मित्र और एक चैनल के मालिक उमेश कुमार की थी। चोटिल शमी को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि कार चालक भर्ती बताया जा रहा है। 

शमी पिछले दो दिन से देहरादून में अपने मित्र उमेश कुमार के यहां आए हुए हैं। आज सुबह उमेश कुमार की टोयोटा कार से शमी दिल्ली लौट रहे थे। कार में उमेश कुमार का परिवार भी सवार था। क्लेमनटाउन थाना क्षेत्र के आशारोड़ी चेक पोस्ट से करीब 100 मीटर आगे कार को विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। बताया गा है कि हादसे में कार चालक को सिर में चोट आईं, जबकि क्रिकेटर शमी की आंख के पास चोट लगी है। चैनल स्वामी उमेश कुमार और उनके परिवारजनों को भी गुम चोट लगी बताई गई है। आनन-फानन में शमी समेत चोटिल लोगों को हरिद्वार रोड स्थित एक निजी अस्पताल में लाया गया, जहां शमी की आंख के नजदीक लगी चोट पर दो-तीन टांके लगाए गए। वहीं, चालक को चोट के कारण भर्ती कर दिया गया। उमेश कुमार और अन्य को भी प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद सभी लोग उमेश कुमार के आवास पर लौट आए। डाटमंदिर टनल के नजदीक हुए इस हादसे के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया। बताया जा रहा है कि कार के अलावा ट्रक ने वहीं उत्तराखंड रोडवेज की एक बस को भी टक्कर मारी। क्लेमनटाउन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को कब्जे में ले लिया। इस मामले में उमेश कुमार की ओर से ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई के लिए थाना क्लेमनटाउन में तहरीर दे दी गई है।  

Punjab Kesari