हरिद्वारः संघ प्रमुख मोहन भागवत कोर कमेटी की बैठक में हुए शामिल, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 27, 2018 - 05:19 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत हरिद्वार पहुंच गए हैं। इस दौरान वह हरिद्वार उन्होंने संतों के साथ मुलाकात की। इस मुलाकात में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत भी शामिल रहे। 

बैठक में मुख्यमंत्री सहित कई संतों ने लिया हिस्सा 
जानकारी के अनुसार, बुधवार को हरिहर आश्रम में हिन्दू धर्म आचार्य सभा की कोर कमेटी बैठक हुई। इसके संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ-साथ कई संतों ने हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री, संघ प्रमुख और संतों की इस बैठक को शिष्टाचार की मुलाकात का दर्जा दिया गया। इसके साथ ही संतों ने भी इस बैठक में गंगा और आगामी कुंभ के विषय पर चर्चा की बात कही। 

बैठक में गंगा और आगामी कुंभ के विषयों पर हुई चर्चा 
बता दें कि राम मंदिर मामले के सवाल पर संतों ने कहा कि यह मामला अभी कोर्ट में चल रहा है, इस पर विचार करना ठीक नहीं है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह भी उत्तराखंड दौरे पर थे और अब भाजपा की रीढ़ की हड्डी माने जाने वाले  मोहन भागवत का उत्तराखंड आना कहीं ना कही भाजपा के द्वारा 2019 में होने वाले चुनावों को लेकर उठाया गया अहम कदम माना जा रहा है। 

Nitika