मोहन भागवत ने हर की पौड़ी पर किया गंगा पूजन, की महाकुंभ के सकुशल संपन्न होने की प्रार्थना

punjabkesari.in Monday, Apr 05, 2021 - 05:26 PM (IST)

 

हरिद्वारः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर कार्यवाह मोहन भागवत ने सोमवार को मुख्य स्नान घाट हर की पैड़ी पहुंचकर गंगा की पूजा-अर्चना की। साथ ही राष्ट्र की उन्नति, समृद्धि, विश्व में शांति, कोविड की समाप्ति तथा महाकुंभ मेले के सकुशल संपन्न होने की प्रार्थना की।

संघ प्रमुख भागवत सुबह हर की पैड़ी पहुंचे, जहां गंगा सभा के पदाधिकारियों ने उन्हें गंगा जी का सविग्रह पूजन कराया और इस दौरान उन्होंने मां गंगा से विश्व में शांति, राष्ट्र की समृद्धि, उन्नति तथा कोरोना के खात्मे के साथ-साथ कुंभ मेला सकुशल संपन्न होने की कामना की। हर की पौड़ी पर स्वच्छता, एवं व्यवस्था के लिए गंगा सभा के प्रयासों की सराहना करते हुए भागवत ने कहा कि सेवा भाव से ही समाज और राष्ट्र की उन्नति होती है। उन्होंने कहा कि हमेशा दूसरों के दुःखों के बारे में सोचना भारतीय संस्कृति की विशेषता है।

वहीं इस अवसर पर गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा सहित अन्य पदाधिकारियों ने उनका शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। साथ ही उन्हें गंगाजली, रूद्राक्ष की माला और प्रसाद भेंट कर उनकी दीघार्यु की कामना की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static