CORONA के बढ़ते मामलों के बाद ''कम प्रतिरोधक क्षमता'' वालों की मॉनिटरिंग शुरूः DM

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2020 - 12:11 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कोरोना के संक्रमण से प्रभावितों की संख्या बढ़ने के बाद जिला प्रशासन ने कोविड-19 संक्रमण का सम्भावित अधिक खतरे की आशंका जताई है। इसी के चलते उन्होंने कम प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्तियों की आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से चिह्नित कर उनकी मॉनिटरिंग का कार्य शुरु करवा दिया है।

देहरादून के जिलाधिकारी डाॅ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में ऐसे व्यक्तियों जैसे- गर्भवती महिला, मधुमेह रोगी, हृदय रोगी या जिनका डायलिसिस चल रहा हो, जिनकी प्रतिरोधक क्षमता कम होने के फलस्वरूप, कोरोना संक्रमण का खतरा अधिक है, उनका अब आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा मैपिंग कर माॅनिटिरिंग का कार्य प्रारम्भ किया गया है।

डीएम ने बताया कि इसके लिए भारतीय चिकित्सा परिषद (आईएमए) एवं विभिन्न चिकित्सालयों से ऐसे व्यक्तियों का डाटा प्राप्त किया जा रहा है। इसी क्रम में ऐसे चिन्हित व्यक्तियों का मैपिंग, माॅनिटिरिंग के उपरांत फॉलोअप किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha thakur

Related News

static