राज्य में शराब पर एकाधिकार होगा खत्मः प्रकाश पंत

punjabkesari.in Monday, Feb 12, 2018 - 06:43 PM (IST)

देहरादून(कुलदीप रावत): उत्तराखंड में राज्य के राजस्व का प्रमुख स्रोत आबकारी विभाग है। राज्य को शराब से सबसे अधिक राजस्व प्राप्त होता है। इसलिए आबकारी विभाग पर राजस्व जुटाने की सबसे ज्यादा जिम्मेदारी रहती है। 

इस नए वित्तीय वर्ष में आबकारी मंत्री प्रकाश पंत ने कहा है कि हम आबकारी की नई नीति विकसित करेंगे, जिससे शराब को लेकर जो एकाधिकार उत्तराखंड में है वह खत्म किया जा सके। उन्होंने कहा कि शराब का कारोबार उत्तराखंड में कोई भी संघ नहीं कर पाएगा। 

आबकारी के राजस्व को लेकर कहा कि हमने 2310 करोड़ का लक्ष्य रखा था और हम 31 जनवरी तक अपना लक्ष्य पूरा कर लेंगे। उन्होंने कहा कि नए वित्तीय वर्ष में हम पारदर्शी आबकारी नीति लेकर आएंगे और शराब का एकाधिकार पूर्ण रूप से बंद करेंगे।