अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुआ मॉनसून सत्र, विधानसभा अध्यक्ष ने सदस्यों का किया धन्यवाद

punjabkesari.in Wednesday, Jun 26, 2019 - 06:41 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के द्वारा आज मॉनसून सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस दौरान उन्होंने सभी माननीय सदस्यों का धन्यवाद किया।

जानकारी के अनुसार, विधानसभा अध्यक्ष ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि नियम 300 के अन्तर्गत 38 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 7 स्वीकृत और 13 ध्यानाकर्षण के लिए रखी गई हैं। इसके साथ ही नियम 53 के अन्तर्गत 25 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 2 स्वीकृत और 13 ध्यानाकर्षण के लिए रखी गई हैं। इसके अतिरिक्त नियम 58 के अन्तर्गत 9 सूचनाओं में से 9 सूचनाएं ही स्वीकृत की गई है। नियम 310 के अंतर्गत एक सूचना प्राप्त हुई और वह नियम 58 में परिवर्तित की गई।

वहीं प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि सदन में नियम 105 के अन्तर्गत 2 प्रस्ताव और 19 याचिकाओं में से सभी याचिकाएं सदन के पटल पर रखी गई। उन्होंने कहा कि इस सत्र के दौरान उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक, 2018 और उत्तराखंड पंचायती राज संशोधन विधेयक 2019 सदन के पटल से पारित हुए।

सत्र में कुल 716 प्रश्न प्राप्त हुए, जिसमें 164 तारांकित प्रश्नों में 30 उत्तरित हुए और 503 अतारांकित प्रश्नों में 156 उत्तरित हुए। बता दें कि 24 जून से आरंभ हुआ यह 3 दिवसीय सत्र कुल 11 घंटे और 16 मिनट तक चला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static