पौड़ी गढ़वाल के इस गांव में 100 से अधिक ग्रामीण रहस्यमयी बीमारी से पीड़ित, स्वास्थ्य मंत्री ने लिया संज्ञान

punjabkesari.in Tuesday, Aug 30, 2022 - 03:35 PM (IST)

 

पौड़ी गढ़वाल(कुलदीप रावत): उत्तराखंड के श्रीनगर विधानसभा के दूरस्थ गांव पोस्ट ऑफिस पैठाणी के टीला में पिछले 1 हफ्ते से भी अधिक समय से लगभग 100 से अधिक ग्रामीण रहस्यमयी बीमारी से ग्रसित है। लगभग 25 से अधिक स्कूली छात्र-छात्राएं भी इस बीमारी की चपेट में आ गए हैं, जिस कारण 1 हफ्ते से अधिक समय से बच्चे स्कूल भी नहीं जा पा रहे हैं।

टीला गांव के धूम सिंह नेगी दिगम्बर सिंह महावीर नेगी के द्वारा बताया गया कि ग्रामीणों को तेज बुखार, सीने में दर्द, उल्टी, हाथ पैर के जोड़ों में दर्द और चक्कर आ रहे हैं। इस बीमारी से पीड़ित अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पा रहा है। धूम सिंह नेगी ने बताया कि पहले शुरुआत में एक या दो व्यक्ति ही बीमार हुए थे लेकिन धीरे-धीरे अब 100 से अधिक ग्रामीण इसकी चपेट में आ गए हैं। 1700 से अधिक की आबादी वाला यह गांव अब इस बीमारी के फैलने से डर रहा है, जिस कारण एक दूसरे के घर में भी अब कोई सुध लेने नहीं जा रहा है।

वहीं स्थानीय विधायक और उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को सोशल मीडिया के माध्यम से जैसे ही इस संबंध में जानकारी प्राप्त हुई, उनके द्वारा तत्काल ही मौके की गंभीरता को समझते हुए मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी पौड़ी को निर्देशित किया गया। हर हाल में तत्काल डॉक्टरों की टीम टीला गांव में उपचार हेतु भेजी जाए। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा स्वयं ग्रामीणों को दूरभाष के माध्यम से भी जानकारी दी गई कि बुधवार को आपके गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम उपचार हेतु पहुंच जाएगी। वही. सीएमओ पौड़ी के द्वारा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित पाटिल को गांव में मेडिकल टीम गठित करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है। साथ ही सीएमओ के द्वारा फील्ड सर्वे के लिए तत्काल टीला गांव के लिए सीएचसी सेंटर से एक स्वास्थ्य कर्मी को भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित पाटिल ने बताया कि बुधवार सुबह टीला गांव में स्वास्थ्य विभाग की 5 सदस्य टीम गांव में उपचार के लिए जाएगी, जिसमें एक डॉक्टर, एक कम्युनिटी हेल्थ अफसर, एक एएनएम, एक लैब टेक्नीशियन और एक दवाइयों के लिए वार्ड बॉय को गांव के लिए रवाना किया जाएगा। साथ ही ग्रामीणों के ब्लड सैंपल भी लिए जाएंगे, जिससे इस बीमारी के कारणों का पता लगाया जा सके। डॉ. अमित पाटिल ने बताया कि फील्ड सर्वे के लिए मंगलवार शाम तक स्वास्थ्य कर्मी को गांव के लिए भेजा जा रहा है ताकि बुधवार सुबह कैंप लगाने में और वास्तविक स्थिति की जानकारी प्राप्त हो जाए। बुधवार सुबह पूरी मेडिकल टीम गांव में पहुंच जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static