Chardham Yatra 2022: कपाट खुलने के बाद से अबतक 12 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने की चारधाम यात्रा

punjabkesari.in Tuesday, May 24, 2022 - 12:45 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड स्थित पवित्र हिन्दू तीर्थ स्थल गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ में सोमवार शाम तक कुल 12 लाख 1518 (12,01,518) भक्तों ने दर्शन लाभ प्राप्त किए हैं।

बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉक्टर हरीश गौड़ ने सोमवार शाम बताया कि बद्रीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से 22 मई शाम तक कुल 2,81,584 और केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 22 मई शाम तक 2,98,234 भक्तों ने दर्शन किए हैं। इस तरह कुल 5,79,818 भक्त यहां दर्शन कर चुके हैं। दूसरी ओर, उत्तरकाशी जनपद अन्तर्गत, स्थित गंगोत्री मन्दिर समिति के प्रतिनिधि के अनुसार, 3 मई को कपाट खुलने के बाद सोमवार शाम चार बजे तक कुल 1,82,677 और इसी दिन यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के बाद से सोमवार शाम तक 1,32,870 श्रद्वालुओं ने दर्शन किए हैं।

वहीं इन दोनों धामों पर अभी तक कुल 3,20,947 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। इस तरह चारों धामों में कुल 12,01,518 ने दर्शन किए हैं। बता दें कि केदारनाथ-बद्रीनाथ मन्दिरों के आंकड़े नेटवर्क न होने के कारण लगभग एक दिन बाद उपलब्ध हो पाते हैं।
 

Content Writer

Nitika