बदलते मौसम के बीच चारधाम यात्रा सुचारू रूप से जारी, अब तक 14 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

punjabkesari.in Thursday, Oct 28, 2021 - 10:40 AM (IST)

देहरादून/रुद्रप्रयागः उत्तराखंड चारधाम यात्रा लगातार बदल रहे मौसम के बीच सुचारू रूप से जारी रही और बुधवार को 14,136 श्रद्धालुओं ने चारों धाम के दर्शन किए।

बद्रीनाथ धाम में सुबह से 3 बार और केदारनाथ में शाम 5 बजकर 41 मिनट से हल्का हिमपात शुरू हो गया है, जबकि गंगोत्री-यमुनोत्री में बादल छाए हुए हैं, लेकिन मौसम सामान्य है। देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि शाम 4 बजे तक बद्रीनाथ धाम में 5835, केदारनाथ धाम में 6775 (हेली यात्री सहित), गंगोत्री धाम में 830 और यमुनोत्री धाम में 696 सहित कुल दर्शनार्थियों की संख्या 14136 रही। गत 18 सितंबर से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अब तक संपूर्ण तीर्थ यात्रियों की संख्या 348232 हो चुकी है। उन्होंने बताया कि हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल हेतु गत 10 अक्टूबर और रुद्रनाथ के कपाट 17 अक्तूबर को बंद हो गए हैं।

वहीं बद्रीनाथ के कपाट 20 नवंबर, गंगोत्री धाम के कपाट 5 नवम्बर, केदारनाथ और यमुनोत्री में 6 नवम्बर को बंद होंगे। उन्होंने बताया कि पंच केदार मद्महेश्वर धाम के कपाट 22 नवंबर, मद्महेश्वर मेला 25 नवंबर को बंद होंगे।

Content Writer

Nitika