सहकारिता चुनाव को लेकर राज्य में शुरू घमासान, 1500 से अधिक समितियों के द्वारा चुनाव प्रक्रिया जारी

punjabkesari.in Monday, Jul 23, 2018 - 02:47 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में इन दिनों सहकारिता चुनाव को लेकर घमासान शुरू हो गया है। राज्य में 1500 से अधिक सहकारिता समितियों के द्वारा चुनाव प्रक्रिया जारी है।

जानकारी के अनुसार, सभी जिलों में शुक्रवार से सहकारिता और पैक्स के चुनावों की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने चुनावों में अभी तक विजयी प्रत्याशियों को भी बधाई दी है। 

बता दें कि मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बात से तो यह जाहिर होता है कि अधिक से अधिक लोग सरकार से जुड़ना चाहते हैं। वहीं सहकारिता मंत्री ने कहा कि अब तक के चुनावों में 90 प्रतिशत समितियों से भाजपा प्रत्याशी विजयी होकर लौटे हैं। 

Nitika