इस बार बद्रीनाथ यात्रा में टूटे सब रिकॉर्ड, 46 दिनों में 6 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

punjabkesari.in Tuesday, Jun 19, 2018 - 12:51 PM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चरम पर है। इसी के चलते बद्रीनाथ यात्रा में रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। इसी के चलते मंदिर समिति ने अगले साल से धाम में भागवत कथाएं जून के बाद ही करवाने की अपील की। 
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, बद्रीनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 46 दिनों में 6 लाख 50 हजार से भी पार हो चुकी है। बद्रीनाथ धाम में उमड़े जनसैलाब को देखते हुए मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि अगले साल से भागवत कथाएं मई-जून के स्थान पर जुलाई-अगस्त में करवाई जाए। श्रद्धालु बढ़-चढ़कर यात्रा में हिस्सा ले रहे हैं। इसी के चलते श्रद्धालुओं को भागवत कथाओं के दौरान होटल और पार्किंग में स्थान मिलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

बता दें कि इस साल यात्रा ने नया रिकॉर्ड पार कर लिया है। इस साल 29 अप्रैल से 13 जून तक बद्रीनाथ धाम में 6 लाख 50 हजार श्रद्धालुओं ने केवल 45 दिनों में भगवान बद्रीविशाल के दर्शन कर लिए हैं। इस साल मौसम विभाग के यात्रा के दौरान अलर्ट जारी किया है, इसके बावजूद भी इतने अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन कर नया रिकॉर्ड बना लिया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static