लापरवाहीः दून महिला अस्पताल में मां ने दिया 3 बच्चों को जन्म, वेंटिलेटर के अभाव में बच्ची ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2019 - 04:41 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में एक बार फिर दून महिला अस्पताल की लापरवाही सामने आई है, जहां पर उचित व्यवस्था ना होने के चलते एक नवजात ने दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार, मामला राजधानी देहरादून के दून महिला अस्पताल का है, जहां पर कालसी निवासी कांता ने 3 जुड़वा बच्चों को जन्म दिया, जिनमें 1 बच्ची और 2 बच्चे थे। मां सहित तीनों नवजात बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही थी। तीनों नवजात बच्चों को वेंटिलेटर पर रखने की जरुरत थी। अस्पताल में वेंटिलेटर खराब होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें श्री महंत इंदिरेश अस्पताल रेफर कर दिया।

वहीं श्री महंत इंदिरेश अस्पताल जाते समय बच्चों की तबीयत और खराब हो गई। इसी के चलते 3 जुड़वा बच्चों में से एक बच्ची की मौत हो गई। बता दें कि अगर दून महिला अस्पताल में वेंटिलेटर की सुविधा मिल जाती तो बच्ची की जान बचाई जा सकती थी।
 

Nitika