देहरादून इंटरनेशनल एरीना के नाम से जाना जाएगा स्टेडियम, सरकार और कंपनी के बीच MoU हुआ साइन

punjabkesari.in Sunday, May 27, 2018 - 02:03 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्थित रायपुर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का नाम बदल दिया गया है। अब रायपुर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को देहरादून इंटरनेशनल एरिना के नाम से जाना जाएगा। 
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार और कंपनी के अधिकारियों ने शनिवार को एक एमओयू साइन किया है। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवन्द्र सिंह रावत और आईएएल एंड आईएफएस कंपनी के अजय पांडे ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। अब अगले 30 सालों तक आईएएल एंड आईएफएस कंपनी स्टेडियम का संचालन करेगी। मुख्यमंत्री ने इस दिन को राज्य और खिलाड़ियों के लिए बड़ा दिन बताया। 
PunjabKesari
बता दें कि इस स्टेडियम में 3 जून से अंतरराष्ट्रीय मैच होने जा रहा हैं। इसको लेकर अफगानिस्तान की टीम देहरादून में पहुंच चुकी है। इसके साथ-साथ इन दिनों देहरादून और अफगानिस्तान की टीम मैच का अभ्यास कर रही हैं। 
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static