केदारनाथ धाम में विभिन्न कार्यों के लिए MoU हस्ताक्षरित

punjabkesari.in Tuesday, Jul 07, 2020 - 03:31 PM (IST)

देहरादून/नई दिल्लीः उत्तराखंड स्थित ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम में एडमिन कार्यालयों, अस्पताल एवं अन्य कार्यों हेतु रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आरईसी) एवं केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के मध्य एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

इस एमओयू के अंतर्गत यहां 23 करोड़ 52 लाख रुपए के कार्य किए जाएंगे। नई दिल्ली में सोमवार को एमओयू पर आरईसी की ओर से कम्पनी के सीईओ एसएन श्रीनिवास एवं उत्तराखंड सरकार की ओर से अपर स्थानिक आयुक्त इला गिरी ने हस्ताक्षर किए।

इस एमओयू के अनुसार, लगभग 27000 वर्गफीट में एडमिन कार्यालय एवं अस्पताल का निर्माण कार्य के साथ ही मूलभूत सुविधाओं जैसे वाटर सप्लाई नेटवर्क, सीसीटीवी नेटवर्क, पब्लिक एड्रेस सिस्टम कुंड आदि के नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static