सांसद ने PMGSY की कार्यशैली पर प्रकट की नाराजगी, कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

punjabkesari.in Thursday, May 10, 2018 - 07:02 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के टिहरी जिले से सांसद राज्य लक्ष्मी शाह ने गुरुवार को उत्तरकाशी में अनुश्रवण और निगरानी समिति के अधिकारियों के साथ बैठक की। 

जानकारी के अनुसार, बैठक में सांसद की अध्यक्षता में जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर और केंद्र पोषित योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इस दौरान सांसद ने विभागवार योजनाओं की समीक्षा कर केंद्र पोषित योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए। सांसद ने समीक्षा करते हुए अधिकारियों से चल रहे विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली। इस मौके पर सड़कों की धीमी प्रगति को लेकर निगरानी समिति के सदस्यों ने सबसे अधिक शिकायतें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) सड़कों की दर्ज की।

सांसद ने अधिकारियों को पीएमजीएसवाई कार्यशैली पर नाराजगी प्रकट करते हुए शीघ्र सड़कों के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में गंगोत्री गोपाल रावत, यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत, जिलाधिकारी आशीष चौहान सहित निगरानी समिति के सदस्य और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।


 

Nitika