बद्री-केदार धाम में केसर की कमी होगी दूर, मुकेश अंबानी पिता के नाम पर स्थापित करेंगे चंदन वाटिका

punjabkesari.in Sunday, May 26, 2019 - 12:43 PM (IST)

चमोलीः प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी ने बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में होने वाली केसर की कमी को दूर कर दिया है। वह अपने पिता के नाम पर कर्नाटक में 5 बीघा जमीन पर बदरीश धीरुभाई अंबानी चंदन वाटिका स्थापित करेंगे।

जानकारी के अनुसार, मुकेश अंबानी ने अपने बेटे अनंत अंबानी के साथ शनिवार को उत्तराखंड पहुंचकर भगवान बद्रीनाथ के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने चंदन और केसर खरीदने के लिए 2 करोड़ रुपए का दान भी किया। वहीं मंदिर समिति के द्वारा मुकेश अंबानी के सामने कर्नाटक में चंदन के प्लांटेशन का प्रस्ताव मुकेश अंबानी के सामने रखा गया। इस पर दोनों के बीच कर्नाटक में पांच बीघा भूमि पर बदरीश धीरुभाई अंबानी चंदन वाटिका स्थापित करने को लेकर सहमति भी बन गई।

बता दें कि बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने बताया कि हर साल मंदिर समिति को बद्रीनाथ और केदारनाथ के लिए तमिलनाडू और कर्नाटक से चंदन लेना पड़ता है।
 

Nitika