लंबे समय से नहीं हुई बहुउद्देशीय लखवाड़ परियोजना की शुरुआत, सवालों से घिरी केंद्र सरकार

punjabkesari.in Tuesday, Jan 08, 2019 - 01:36 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में पिछले लंबे समय से रुकी हुई बहुउद्देशीय लखवाड़ परियोजना अभी तक शुरू नहीं हो पाई है। इससे केंद्र सरकार पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के गठन होने से पहले इस परियोजना का काम शुरू हुआ था लेकिन पहले बजट के अभाव में परियोजना बंद करनी पड़ी थी। इसके बाद अब दोबारा से सरकार ने इस परियोजना को शुरू करने का मन बनाया था। वहीं राज्य गठन से पहले इस परियोजना का काम शुरू हुआ था लेकिन पहले बजट के अभाव में यह परियोजना बंद करनी पड़ी थी। इसके बाद अब दोबारा सरकार ने इस परियोजना की शुरुआत करने का मन बनाया है। यह बहुउद्देशीय परियोजना 300 मेगावाट विद्युत उत्पादन की क्षमता वाली है।

बता दें कि केन्द्र सरकार को सत्ता में आए 4 साल हो गए हैं। इसके साथ ही राज्य सरकार को भी 2 साल पूरे होने जा रहे हैं। ऐसे में अभी तक इस परियोजना में कुछ भी बड़ा काम नहीं हुआ है।
 

Nitika