नशे के खिलाफ आवाज उठाना एक रिटायर्ड जवान को पड़ा महंगा, गवाई जान

punjabkesari.in Wednesday, Jun 20, 2018 - 01:54 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड में नशे के विरुद्ध आवाज उठाना एक रिटायर्ड बीएसएफ जवान को महंगा पड़ गया। इसके चलते उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया। 

जानकारी के अनुसार, सिडकुल थाना इलाके के इंद्रलोक कॉलोनी में रिटायर्ड बीसीएफ जवान की हत्या का मामला सामने आया है। सुनील शर्मा ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया हुआ था। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस अभियान के चलते उसकी हत्या की गई है। सुनील 22 साल बीएसएफ में नौकरी करने के बाद 6 साल से हरिद्वार में रह रहा था। सुनील के भाई का कहना है कि यह हत्या साजिश के अन्तर्गत की गई है। 

बता दें कि जवान सुनील की हत्या जूते के फीते से गला घोंटकर की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ-साथ पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ जांच करनी शुरू कर दी है। 
 

Nitika