जहरीली शराब कांडः नैनीताल HC ने राज्य सरकार को जवाब पेश करने के दिए निर्देश

punjabkesari.in Thursday, Feb 14, 2019 - 12:40 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड में जहरीली शराब से होने वाली मौतों का मामला नैनीताल हाईकोर्ट पहुंच गया है। इस दौरान कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार, नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन और न्यायाधीश रमेश चंद्र खुल्बे की युगलपीठ ने याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को निर्देश जारी किए हैं। वहीं अदालत हरिद्वार निवासी प्रमोद शर्मा की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी। याचिका में इस घटना को राज्य सरकार की असफलता बताया गया है।

याचिकाकर्ता की ओर से आरोप लगाया गया है कि राज्य में अवैध शराब का कारोबार तेजी से फलफूल रहा है। इसे एक त्रासदी बताया गया और कहा गया कि सरकार की ओर से इस मामले में लापरवाही बरती गई है। बता दें कि राज्य में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़कर 38 तक पहुंच गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static