हेमकुंड साहिब से लापता हुए पंजाब के यात्रियों के मामले में नैनीताल HC ने दिए CBI जांच के आदेश

punjabkesari.in Saturday, Jan 05, 2019 - 06:38 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में नैनीतील हाईकोर्ट ने जुलाई 2017 में हेमकुंड साहिब की यात्रा के दौरान लापता हुए श्रद्धालुओं के मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार, नैनीताल हाईकोर्ट ने 2017 में हेमकुंड साहिब यात्रा पर आए पंजाब के 8 तीर्थयात्रियों के रहस्यमयी स्थिति में लापता होने के मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने इस मामले में भी सीबीआई जांच पर भी असंतोष व्यक्त किया है। इसके साथ ही डीजीपी को जांच अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिए हैं।

वहीं कोर्ट की फटकार के बाद पुलिस हेडक्वार्टर हरकत में आ गया है। डायरेक्टर जनरल अशोक कुमार ने बातचीत करते हुए बताया कि पुलिस के द्वारा लापता श्रद्धालुओं को ढूंढने के हर संभव प्रयास किए गए लेकिन उसके बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। बता दें कि पुलिस के द्वारा कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए जांच अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
 

Nitika