नैनीताल HC ने स्वास्थ्य विभाग को 24 घंटे के भीतर तृतीक्षा का आयु प्रमाण-पत्र जारी करने के दिए आदेश

punjabkesari.in Sunday, Jul 22, 2018 - 06:30 PM (IST)

हल्द्वानीः उत्तराखंड में नैनीताल हाईकोर्ट ने हल्द्वानी निवासी ताइक्वांडो की नैशनल चैम्पियन तृतीक्षा कपिला का 24 घंटे के भीतर आयु प्रमाण पत्र जारी करने के आदेश दिए हैं। 

जानकारी के अनुसार, तृतीक्षा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि उनका चयन स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के लिए हो चुका है। इसके लिए उसे चिकित्सा आयु प्रमाण पत्र चाहिए। तृतीक्षा का कहना है कि वह 11 जुलाई से सीएमएस  हल्द्वानी कार्यालय के चक्कर लगा रही है लेकिन इसके बावजूद भी उसे अभी तक स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आयु प्रमाण पत्र जारी नहीं करवाया गया। उसका कहना है कि अगर उसे आयु प्रमाण पत्र नहीं मिलता तो उसे चयन प्रक्रिया में परेशानी हो सकती है। 

बता दें कि हाईकोर्ट के इस फैसले से तृतीक्षा और उसके परिजन काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। उनके अनुसार स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में नैनीताल जिले के 10 बच्चों का चयन हुआ। इन बच्चों में से किसी को भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आयु प्रमाण पत्र दारी नहीं किया गया। 

Nitika