नैनीताल HC ने रेलवे को दिए आदेश, जन शताब्दी की समय सारिणी में किया जाए बदलाव

punjabkesari.in Thursday, Aug 30, 2018 - 06:50 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड में नैनीताल हाईकोर्ट ने गुरुवार को रेलवे को निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने निर्देश देते हुए कहा कि काठगोदाम से देहरादून तक चलने वाली जन शताब्दी की समय सारिणी में बदलाव किया जाए। 

जानकारी के अनुसार, हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश राजीव शर्मा और  न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की खंडपीठ ने याचिका पर सुनवाई करते हुए रेलवे को निर्देश जारी किए हैं। कोर्ट ने कहा कि जनशताब्दी एक्सप्रेस का समय काठगोदाम से देहरादून शाम 5 बजे और देहरादून से काठगोदाम सुबह 5 बजे कर दिया जाए। इसके साथ ही कोर्ट ने रेलवे को नैनी दून जनशताब्दी को रविवार के दिन भी चलाने के निर्देश दिए। 

बता दें कि अधिवक्ता पंकज मिगलानी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि काठगोदाम और देहरादून के रेलवे स्टेशनों की स्थिति बहुत खराब है। याचिकाकर्त्ता का कहना है कि रेलवे कोच गंदगी से भरे पड़े हैं। इसके साथ ही कोच में खाने और सोने की भी उचित व्यवस्था नहीं है। उन्होंने कहा कि रेलगाड़ी का समय ठीक ना होने के कारण लोगों का अधिकांश समय यात्रा में ही व्यतीत हो जाता है।

 

Nitika