नैनीताल HC ने सरकार को कठघरे में किया खड़े, कहा- चारधाम यात्रा को शुरू करने पर पुनः करे विचार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 28, 2021 - 08:29 PM (IST)

 

नैनीतालः हरिद्वार महाकुंभ के बाद उत्तराखंड सरकार देश और विदेश में सभी के निशाने पर है। बुधवार को उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने भी सरकार को कठघरे में खड़ा किया और सरकार से आगामी चारधाम यात्रा को लेकर सवाल खड़े किए। न्यायालय ने कहा कि कोरोना महामारी के विकराल स्वरूप को देखते हुए चारधाम यात्रा को शुरू करने पर पुनः विचार करे सरकार।

मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान की अगुवाई वाली पीठ में बुधवार को कोरोना महामारी को लेकर सुनवाई हुई। आनलाइन सुनवाई में स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी और उद्योग सचिव सचिन कुर्वे पेश हुए। अदालत ने सुनवाई के दौरान कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर देश और राज्य के हालात पर गंभीर चिंता व्यक्त की। ऐसे में महाकुंभ के आयोजन पर भी सवाल उठना लाजिमी था।

Content Writer

Nitika