रेड जोन से उत्तराखंड आने वाले प्रवासियों को सीमा पर किया जाए क्वारंटाइनः नैनीताल HC

punjabkesari.in Thursday, May 21, 2020 - 04:14 PM (IST)

देहरादूनः लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे लोगों की घर वापसी होने का सिलसिला जारी है। इसी बीच उत्तराखंड में नैनीताल हाईकोर्ट कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर गंभीर है। कोर्ट ने सरकार को बड़ा आदेश देते हुए कहा कि रेड जोन से आने वाले प्रवासियों को सीमा पर ही क्वारंटाइन किया जाए।

कोर्ट ने बाहरी क्षेत्रों से राज्य में आ रहे प्रवासी लोगों की थर्मल टेस्टिंग के साथ ही कोरोना रेपिड टेस्टिंग और एंटीजिंग टेस्टिंग की व्यवस्था करने के मामले में दायर याचिका पर सुनवाई की। इस दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि रेड जोन से उत्तराखंड आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को आवश्यक रूप से बॉर्डर पर संस्थागत क्वारंटाइन किया जाए।

वहीं कोर्ट ने यह भी कहा कि कोरोना टेस्ट भी आवश्यक रूप से हो और इसकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही उन्हें उनके घर भेजें। बता दें कि गुरुवार को न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया और न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी की खंडपीठ के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामले की सुनवाई हुई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static