बाघों के शिकार को लेकर नैनीताल HC सख्त, मुख्य सचिव से मांगा जवाब

punjabkesari.in Friday, Aug 03, 2018 - 05:21 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड में नैनीताल हाईकोर्ट ने बाघों के शिकार पर सख्त रुख अपना लिया है। इस मामले पर कोर्ट ने मुख्य सचिव से शनिवार तक जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार, नैनीताल जिले के रामनगर कॉर्बेट पार्क में बाघों के शिकार के मामले में सख्त हो गई है। इस मामले पर नैनीताल हाईकोर्ट की खंडपीठ मे मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने शनिवार तक शपथ पत्र पेश करके विस्तृत जवाब देने के आदेश जारी किए हैं। 

बता दें कि राज्यसभा सांंसद अनिल बलूनी ने 2012 में बाघों के शिकार के मामले में नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। उन्होंने कहा कि वन गुजरों की सहायता से बाहरी राज्यों से शिकारी यहां आकर बाघों का शिकार कर रहे हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static