दुष्कर्म की घटनाओं पर नैनीताल HC सख्त, 859 पोर्न साइट्स को बंद करने के दिए आदेश

punjabkesari.in Friday, Sep 28, 2018 - 11:00 AM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड में नाबालिगों के साथ बढ़ रही सामूहिक दुष्कर्म की घटनाओं पर नैनीताल ने सख्त रुख अपना लिया है। इसके साथ ही बच्चों में बढ़ रही पोर्न साइट की लत को देखते हुए केंद्र सरकार को इन वेबसाइट को बंद करने के आदेश दिए हैं। 

जानकारी के अनुसार, राजधानी देहरादून में भाऊवाला बोर्डिंग स्कूल में नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में स्वत संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह को जल्द से जल्द जांच पूरी करने के आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही कोर्ट ने बच्चों में बढ़ रही पोर्न साइट की लत को गंभीरता से लेते हुए कार्यकारी मुख्य न्यायधीश राजीव शर्मा और न्यायधीश मनोज तिवारी की खंडपीठ ने केंद्र सरकार को देशभर में 859 पोर्न वेबसाइट्स को बंद करने के आदेश दिए हैं। 

वहीं कोर्ट ने आईएसपी (इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडरों) को भी आदेश देते हुए कहा कि वह केंद्र सरकार की सूची के आधार पर पोर्न वेबसाइट्स को बंद करे ताकि बच्चों के मन पर गलत प्रभाव ना पड़े। इससे लगातार बढ़ रही रेप सहित अन्य घटनाओं को भी रोका जा सकता है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static