बुद्ध पूर्णिमाः नैनीताल विधायक ने नगर परिक्रमा को झंडी दिखाकर किया रवाना

punjabkesari.in Monday, Apr 30, 2018 - 03:08 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल जिले में तिब्बती समाज के सैंकड़ों अनुयायियों ने सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर पौराणिक पूजा की गई। इस अवसर पर नैनीताल विधायक संजीव आर्या ने नगर परिक्रमा को झंडी दिखाकर रवाना किया। 
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, 3 वर्षों में होने वाले इस कार्यक्रम को नगर हित के लिए किया गया है। दस बौद्ध भिक्षुओं ने संगजु मनलम से पूजा की। भगवान् बुद्ध को अपना गुरु मानने वाले इन तिब्बती मूल के नागरिकों ने यहां बौद्ध मंदिर में सोमवार को विश्व शांति के लिए प्रार्थना की। इस पर्व पर बौद्ध समुदाय के लोगों ने सैंकड़ों की संख्या में सुख निवास से तल्लीताल डांठ होते हुए राजभवन चढ़ेगी, शेरवुड कॉलेज होते हुए अरविंदो आश्रम से बारह पत्थर, टंकी बैंड, स्नो व्यू और वापस सुख निवास मन्दिर।
PunjabKesari
बता दें कि 1950 में चीन द्वारा तिब्बत में कब्जे के बाद तिब्बती नागरिकों ने बड़ी संख्या में जान बचाकर भारत में शरण ली थी। तिब्बतियों के देवता तुल्य दलाई लामा की अगुवाई में यह लोग भारत के विभिन्न हिस्सों में शरणार्थी बनकर रह रहे हैं। तभी से लाखों तिब्बती यहां छोटा मोटा व्यवसायी करके जीवन यापन कर रहे हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static