राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड ने लालढांग-चिल्लरखाल रोड के सुदृढ़ीकरण को दी मंजूरी

punjabkesari.in Sunday, Jun 13, 2021 - 03:07 PM (IST)

 

देहरादूनः राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (एनबीडब्ल्यूएल) ने उत्तराखंड स्थित लालधांग-चिल्लरखाल रोड के सुदृढ़ीकरण को मंजूरी दे दी है। आधिकारिक बयान के मुताबिक केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर की अध्यक्षता में एनबीडब्ल्यूएल की 63वीं बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

इस बैठक में डिजिटल माध्यम से शामिल हुए उत्तराखंड के वन मंत्री हरक सिंह रावत ने बोर्ड को बताया कि मोटर वाहनों को चलने के लिए इस सड़क का निर्माण वर्ष 1980 में किया गया था और उसे अब सुदृढीकृत करने की जरूरत है। उन्होंने बोर्ड से अनुरोध किया कि जानवरों को सड़क पार करने के लिए चामरिया सोत और सिगद्दी सोत के बीच बनने वाले सतह से उपर के रास्ते की चौड़ाई 470 मीटर और ऊंचाई छह मीटर रखी जाए।

मुख्यमंत्री तीर्थ सिंह रावत ने कहा कि सड़क से स्थानीय लोगों को लाभ होगा और जानवरों को सड़क पार करने के लिए बनने वाले सतह से उपर के रास्ते से वन्य जीवों की सुचारु आवाजाही सुनिश्चित होगी।

Content Writer

Nitika