उत्तराखंड में पहली बार राष्ट्रीय पंचायत पुस्तक मेला, राज्य मंत्री ने किया शुभारम्भ

punjabkesari.in Saturday, Feb 24, 2018 - 07:21 PM (IST)

श्रीनगर(कुलदीप रावत): उत्तराखंड के श्रीनगर में पहली बार चार दिवसीय राष्ट्रीय पंचायत पुस्तक मेले का शुभारम्भ हुआ। इसका उद्धाटन राज्य मंत्री धन सिंह रावत द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से 300 से ज्यादा पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया। पुस्तक मेले के आयोजन का प्रमुख उद्देश्य हर पंचायत तक महत्वपूर्ण पुस्तकों को उपलब्ध करवाना है।

उच्च शिक्षा मन्त्री ने कहा कि सरकार हर पंचायत तक लाइब्रेरी खोलेगी और 2019 तक प्रदेश को पूर्ण साक्षर करना सरकार का उद्देश्य है हालांकि कई प्रतिनिधियों का कहना यह भी है कि लाइब्रेरी खोलने से ही पंचायत सशक्त नहीं हो सकती है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों मे कई मूलभूत आवश्यकताओं की जरूरत है।

बता दें कि पहले इस राष्ट्रीय पंचायत पुस्तक मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा किया जाना था लेकिन उनका कार्यक्रम अचानक स्थागित हो गया।