राष्ट्रीय सरस मेले का कैबिनेट मंत्री ने किया उद्घाटन, हाथों द्वारा बनाए गए उत्पाद रहेंगे आकर्षण का केंद्र

punjabkesari.in Tuesday, Jan 16, 2018 - 02:29 PM (IST)

नैनीताल(तारा जोशी): उत्तराखंड के हल्द्वानी में आयोजित सरस मेले का शुभारंभ हो गया है। इस मेले का उद्धाटन कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और नैनीताल सांसद भगत सिंह कोश्यारी द्वारा किया गया।

इस मेले में कुमाऊं संस्कृति की रंगारंग झलक भी देखने को मिली। यह सरस मेला 13 दिनों तक चलता है और इस मेले में 14 राज्यों के 250 स्टॉल लगाए गए। इसमें अलग-अलग उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है। इसमें हाथों द्वारा बनाए गए उत्पाद आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

यशपाल आर्य ने कहा कि इस मेले के आयोजन के द्वारा स्वरोजगार को आगे बढ़ाने में सहायता मिलेगी। इसके साथ-साथ उन्होंने पहाड़ की महिलाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां कि महिलाएं बाजार की आवश्यकता के अनुसार काम करने के योग्य हैं।

भगत सिंह कोश्यारी का कहना है कि इस तरह के आयोजनों से स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलता है। इसके साथ-साथ अन्य राज्यों के बने उत्पादों को जानने और खरीदने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि इस मेला के द्वारा हर राज्य के उत्पादों को एक नई पहचान मिलेगी।