राष्ट्रीय सचिव पहुंचे नैनीताल, 2019 के चुनावों को जीतने का किया दावा

punjabkesari.in Thursday, Oct 05, 2017 - 01:27 PM (IST)

नैनीताल(भूपेन्द्र रावत): भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव तीरथ सिंह रावत नैनीताल के दौरे पर हैं। उन्होंने नैनीताल भाजपा कार्यालय में 2019 के चुनावों पर चर्चा करते हुए पार्टी कार्यकर्त्ताओं के साथ बैठक की। 

नैनीताल पहुंचे तीरथ सिंह रावत ने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की अगुवाई में विकास की राह पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि 2014 के चुनाव को भाजपा ने 55 प्रतिशत से अधिक वोटों के अंतर से जीता था और 2019 के चुनावों को भी जीतकर सत्ता हासिल करेगी।

वहीं लगातार बढ़ते आतंकवाद पर चिन्ता व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि भारत सरकार आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए कटीबद्ध है। भाजपा की कोशिशों के चलते जल्द ही देश आतंकवाद मुक्त हो जाएगा। भाजपा हमेशा देश के विकास के लिए अग्रसर रही है।