पिथौरागढ़ में कुदरत ने फिर बरपाया कहर, बादल फटने से 3 लोगों की मौत, 8 अन्य लापता

punjabkesari.in Monday, Jul 20, 2020 - 11:27 AM (IST)

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में रविवार रात कुदरत ने फिर कहर बरपाया। बादल फटने से 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 8 अन्य लोग लापता बताए जा रहे हैं। वहीं बचाव दल के द्वारा मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, घटना पिथौरागढ़ जिले के मदकोट गांव की है, जहां पर रविवार देर रात मौसम का रौद्र रूप देखने को मिला। बादलों के फटने से 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 8 अन्य लोग लापता बताए जा रहे हैं। बचाव दल के द्वारा मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है।
PunjabKesari
वहीं पिथौरागढ़ के जिला मजिस्ट्रेट वी के जोगदंडे ने बताया कि मदकोट गांव में 3 लोगों की जान चली गई जबकि बादल फटने के बाद पड़ोस के गांव के 8 लोग लापता हैं। एक बचाव दल मौके पर मौजूद है।
PunjabKesari
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के कारण गोरी नदी में जलस्तर बढ़ गया। इससे मुनस्यारी में 5 घर बह गए थे। पिथौरागढ़ डीएम ने कहा कि सभी प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया है और उन्हें मुआवजा प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 30 और घर अभी भी खतरे में हैं।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static