पिथौरागढ़ में कुदरत ने फिर बरपाया कहर, बादल फटने से 3 लोगों की मौत, 8 अन्य लापता

punjabkesari.in Monday, Jul 20, 2020 - 11:27 AM (IST)

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में रविवार रात कुदरत ने फिर कहर बरपाया। बादल फटने से 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 8 अन्य लोग लापता बताए जा रहे हैं। वहीं बचाव दल के द्वारा मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, घटना पिथौरागढ़ जिले के मदकोट गांव की है, जहां पर रविवार देर रात मौसम का रौद्र रूप देखने को मिला। बादलों के फटने से 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 8 अन्य लोग लापता बताए जा रहे हैं। बचाव दल के द्वारा मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है।

वहीं पिथौरागढ़ के जिला मजिस्ट्रेट वी के जोगदंडे ने बताया कि मदकोट गांव में 3 लोगों की जान चली गई जबकि बादल फटने के बाद पड़ोस के गांव के 8 लोग लापता हैं। एक बचाव दल मौके पर मौजूद है।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के कारण गोरी नदी में जलस्तर बढ़ गया। इससे मुनस्यारी में 5 घर बह गए थे। पिथौरागढ़ डीएम ने कहा कि सभी प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया है और उन्हें मुआवजा प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 30 और घर अभी भी खतरे में हैं।

Nitika