उत्तरकाशीः NCC के 24 सदस्यीय दल ने माउंट सैफी पर सफल आरोहण कर फहराया तिरंगा

punjabkesari.in Thursday, Jul 05, 2018 - 01:03 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर) के अधिकारियों और कैडेट्स ने गंगोत्री हिमालय क्षेत्र में 6167 ऊंचे माउंट सैफी पर सफल आरोहण कर तिरंगा लहराया। 
PunjabKesari
NCC ने 6167 मीटर ऊंचे माउंट सैफी पर किया आरोहण 
जानकारी के अनुसार, स्नो स्पाइडर ट्रैक एंड टूर एजेंसी के सहयोग से आयोजित इस अभियान में 6 अधिकारियों और 18 कैडेट्स सहित 28 लोग शामिल थे। माउंट सैफी अभियान से लौटने के बाद मुख्य गाइड विष्णु सेमवाल ने बताया कि 12 जून को नई दिल्ली से एनसीसी के 24 सदस्यों का दल टीम लीडर कर्नल धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में माउंट सैफी अभियान के लिए रवाना हुआ। इस दल ने 21 जून तक हर्षिल में ही अभ्यास किया। इसके उपरान्त 22 जून को सभी लोग गंगोत्री से भोजवासा और गोमुख होते हुए रक्तवन बंस कैंप में पहुंचे, जहां से आगे एडवांस बेस और समिट कैंप स्थापित किए गए। 

30 तारीख को हिमशिखर पर आरोहण किया तिरंगा 
विष्णु सेमवाल ने बताया कि दल ने 29 जून को चढ़ाई शुरू की और 30 तारीख को 6167 मीटर ऊंचे माउंट सैफी हिमशिखर पर आरोहण कर तिरंगा लहराया। उन्होंने बताया कि समिट करने वालों में एनसीसी के 6 अधिकारियों और 18 कैडेट्स के साथ ही सपोर्ट स्टाफ के मनीष सेमवाल शैलेष और प्रेम शेरपा भी शामिल थे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static