शिक्षा मंत्री की नई पहल, राज्य के सभी स्कूलों में पढ़ाई जाएंगी NCERT की किताबें

punjabkesari.in Wednesday, Feb 21, 2018 - 04:18 PM (IST)

नैनीताल(तारा जोशी): उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए एक महत्त्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि राज्य के प्रत्येक स्कूल में जल्द ही एनसीईआरटी की किताबें पढ़ाई जाएंगी। 

शिक्षा मंत्री ने चेतावनी देते हुए स्पष्ट तौर पर कहा कि जिन क्षेत्रों में एनसीईआरटी की किताबें नहीं पढ़ाई जाएंगी, वहां के शिक्षा अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अभिभावकों से भी आह्वान करते हुए कहा कि वह महंगी किताबों को छोड़कर एनसीईआरटी की किताबों को ही खरीदें, वह अन्य किताबों से काफी सस्ती है।अरविंद पांडे ने विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि नकली किताबों से भी सावधान रहें। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी नकली किताबें दिखाई देंगी, उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी। 

शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार स्कूलों की मनमानी के खिलाफ भी बड़ा कदम उठाने जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही निजी स्कूलों के लिए फीस नियम लागू करने जा रही है। इससे अभिभावकों को निजी स्कूलों की मनमानी से वसूली जाने वाली फीस से भी राहत मिलेगी।