NCERT की किताबें लागू होने से नहीं होगी कोई परेशानीः शिक्षा मंत्री

punjabkesari.in Tuesday, Apr 03, 2018 - 03:52 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि एनसीईआरटी की किताबें लागू करवाने से किसी को भी परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इस अच्छे कार्य को उनके द्वारा किया जा रहा है। 

शिक्षा मंत्री ने कहा कि इसमें निजी स्कूल प्रबंधकों को किसी भी तरह की कोई परेशानी होती है तो वह उनकी सहायता अवश्य करेंगे। किताबों के नाम पर लूट नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों के द्वारा की जा रही मनमानी और शोषण की उन्हें पूरी जानकारी है। शिक्षकों को वेतन के नाम पर बड़ी राशि का चैक दिया जाता है और फिर उनसे कुछ रुपए नकद में वापस जमा करवा लिए जाते है। कागजों में जो दिखाया जाता है, वह असल में शिक्षक को नहीं मिलता।

अरविंद पांडे ने कहा कि एनसीईआरटी की किताबें लागू होने से अभिभावकों को कम खर्च करना पड़ेगा। उन्होंने निजी स्कूल प्रबंधकों से भी सरकार को सहयोग देने को कहा है, ताकि पढ़ना और पढाना प्रभावित ना हो सके। इसके अतिरिक्त शिक्षा मंत्री ने अभिभावकों से भी अपील करते हुए कहा कि वह परेशान ना हो, उनके बच्चों की जिम्मेदारी सरकार की है। उन्होंने कहा कि इसके लिए जल्द ही निर्देश जारी किए जाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static