चमोलीः NDRF ने गाय को सुरक्षित निकाला बाहर, घास चरने के दौरान फिसलते हुए नदी किनारे फंसी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 05, 2022 - 11:29 AM (IST)

 

गोपेश्वरः उत्तराखंड के चमोली जिले में सोमवार को एक गाय घास चरने के दौरान फिसलते हुए नीचे गिरकर नंदाकिनी नदी के किनारे फंस गई, जिसे राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने सुरक्षित बचा लिया।

चमोली जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, नंदानगर क्षेत्र से करीब एक किलोमीटर आगे सितोल मार्ग पर गाय के नदी के किनारे गिरने की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ कर्मियों को मौके पर भेजा गया।

वहीं अधिकारियों ने बताया कि नदी के जिस छोर की तरफ गाय गिरी थी, उस तरफ से गाय को निकालने का कोई रास्ता नहीं था। इसलिए एनडीआरएफ की टीम ने नदी के आर-पार रस्सी के सहारे गाय को सुरक्षित बाहर निकाला।

बता दें कि पिछले दिनों वर्षा होने के कारण तेज धारा में बह रही नदी के किनारे से गाय को निकालने के इस अभियान में कई घंटे लगे।
 

Content Writer

Nitika