नए वन प्रमुख ने कॉर्बेट प्रशासन से रेंजर के निलंबन पर शीघ्र कार्रवाई करने को कहा

punjabkesari.in Friday, Dec 03, 2021 - 06:31 PM (IST)

ऋषिकेशः उत्तराखंड के वन विभाग के नए प्रमुख विनोद कुमार ने कॉर्बेट बाघ अभयारण्य के निदेशक राहुल से रेंजर बृजबिहारी शर्मा के निलंबन पर तुरंत कार्रवाई करने तथा वन प्रभागीय अधिकारी किशनचंद को उनके दायित्वों से मुक्त करने को कहा है।

शर्मा को कुमार के पूर्ववर्ती राजीव भरतरी ने कॉर्बेट के बफर जोन में अवैध निर्माण में संलिप्त होने के आरोपों के चलते 25 अक्टूबर को निलंबित कर दिया था लेकिन वह आदेश अभी तक लागू नहीं हो पाया है। इन्हीं आरोपों के कारण वन प्रभागीय अधिकारी को 25 नवंबर को स्थानांतरित कर दिया गया था लेकिन उन्हें भी अब तक दायित्वों से मुक्त नहीं किया गया है। कुमार ने बृहस्पतिवार को राहुल को इन दोनों आदेशों पर तुरंत अमल करने के निर्देश जारी किए।

राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) की तथ्य अन्वेषण टीम ने कॉर्बेट के बफर जोन में पड़ने वाले कालागढ़ और पाखरो वन रेंज में अवैध निर्माण का पता लगाया था और इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को चिह्नित करने तथा उन्हें दंडित करने की सिफारिश की थी।

Content Writer

Nitika