मंत्री रेखा आर्या की नई पहल, अब एक बटन करेगा महिलाओं की सुरक्षा

punjabkesari.in Sunday, Sep 23, 2018 - 03:52 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में महिलाओं और बालिकाओं के साथ यौन शोषण और अपराधिक घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इन घटनाओं को देखते हुए महिला कल्याण राज्यमंत्री रेखा आर्या ने एक नई पहल करने जा रही है। 

जानकारी के अनुसार, महिला कल्याण राज्यमंत्री ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए रेस्क्यू बटन योजना की शुरुआत करने की बात की है। इस रेस्क्यू बटन योजना का नाम पैनिक बटन रखा जाएगा। रेखा आर्या ने कहा कि यह योजना मोबाइल एप से लिंक होकर इंटरनेट, जीपीएस की सहायता से कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि पैनिक बटन को कीरिंग में और अन्य किसी भी रूप में महिला की सुरक्षा के लिए रखा जा सकता है। इस बटन से 12 रजिस्टर्ड मोबाइल लिंक होंगे, जिसमें कि पुलिस और पारिवारिक सदस्य का नंबर होगा। 

बता दें कि खतरा होने पर महिला के द्वारा बटन दबाने के 30 सैकेंड बाद सभी रजिस्टर्ड मोबाइल पर खतरे का मैसेज चला जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अगर मोबाइल अॉन है तो इस बटन से खुले वातावरण में 30 मीटर और बंद वातावरण में 10 मीटर तक की दूरी तक बटन दबाने से यह मैसेज संबंधित को पहुंच जाएगा। 

Nitika